जनता के जरूरत को देखते हुए बाजपट्टी विधायक का अच्छा पहल है
सीतामढ़ी बाजपट्टी शनिवार को विधायक मुकेश कुमार यादव जी के नेतृत्व में भाउर में कोविड केयर सेंटर चालू किया गया है
जिसमें बेहतरीन डाक्टर टीम रहेंगे और डाक्टर के पार्मश पर दावा दिया जाएगा थोड़ा उन्होंने क्षेत्र की जनता से आग्रह किया के थोड़ा भी लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त राजद कोविंड केयर सेन्टर में आकर डाक्टर से उचित सालाह लीजिए जिस के लिए कोई फिस नहीं देना है और दावाईयो का भी पैसा नही देना है आज तो खुद मौजूद थे और दवा भी खुद दिए हैं एक तरफ उन्होंने कहा है के सरकार पूरी तरह नाकाम है हमारी जनता है उसे हम भगवान भरोसे नहीं छोड़ सकते सरकार विधायक के फंड से 2कड़ोर ₹ काट लिया है हम सरकार से आग्रह करते हैं के उस पैसे से हमारे क्षेत्र के अस्पताल के विकास के कार्यों में लगाया जाए
1 Comments
Bahut badhiya
ReplyDelete