सीतामढ़ी आज मुस्लिम समुदाय के सब से बड़े त्यौहार में से एक ईद का त्योहार है पवित्र रमजान के महीने भर रोजे पुरे करने के के खुशी में ईद मनाई जाती मुस्लिम समुदाय इस त्योहार को बहुत धूमधाम से मानाते सभी लोग एक साथ होकर नमाजे ईदुलफितर की ईदगाह आम तौर पर ईदगाह में पढ़ते हैं लेकिन और सभी लोगों एक दोसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद देते हैं
लेकिन इस बार करोना महामारी और सरकार के गाइडलाइंस को देखते हुए सभी लोग अपने अपने घर पर ही नमाजे ईदुलफितर की आदा किए युवा राजद सोशल मीडिया सीतामढ़ी ज़िला सह प्रभारी मेराज अहमद भी अपने घर पर ही नमाजे ईदुलफितर की आदा किए और दुवा किए के अल्लाह इस करोना जैसी महामारी से हमारे पूरे देश को महफूज रखना साथ ही उन्होंने ने पूरे देश वासियों को ईद की मुबारकबाद दी और आग्रह किया के घर में ही रहे और एक दोहरे से गले मिल कर मुबारकबाद न दे मुबारकबाद हम सोशल डिस्टेंस का पालन कर के भी दे सकते हैं
0 Comments