राजद नेत्री सह सिंहवाहिनी की मुखिया श्रीमती रितु जयसवाल जी ने सीतामढ़ी के परिहार विधानसभा क्षेत्र में शुरू कि राष्ट्रीय जनता दल कोविंड केयर सेन्टर
सीतामढ़ी परिहार
जैसा के कुछ दिन पहले राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव जी जेल से बाहर आने के बाद पहली बार राजद के सभी विधायक व हारे हुए प्रत्यासीयो से वर्चुअल बैठक किया और सभी विधायक व प्रत्याशी को कहा के अपने अपने क्षेत्रों में राजद कोविंड सेन्टर की शुरुआत करें
उसी पर अमल करते हुए राजद नेत्री श्रीमती रीतूजैसवाल जी ने अपने क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल कोविड सेन्टर की शुरुआत की है
उन्होंने ने कुछ इस प्रकार बताया आज से हमनें कोविड केयर सेंटर की शुरुआत कर दी है। पूरा दिन लोगों की ये सेंटर हमारे पंचायत सिंहवाहिनी एवं हमारे विधान सभा क्षेत्र परिहार और आस पास के लोगों के लिए है। कोविड से संक्रमित मरीजों के लिए लक्षण के आधार पर बेहतरीन डॉक्टर्स की टीम के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परामर्श ले कर सभी जरूरी दवाइयां बिल्कुल निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। सेंटर हमारे गाँव नरकटिया स्थित हमारे घर से ही चल रहा है। आज कुल 15 मरीजों को उचित सलाह के बाद दवाइयां दी गईं।
परिहार क्षेत्र की जनता से अनुरोध है लक्षण दिखने पर एकदम बेचैन या परेशान न हों। हम हैं आपके लिए। हमनें इसलिए टैगलाइन भी दिया है 'क्योंकि हम सब एक परिवार हैं'। दवाइयां बाजार में न मिले या खरीदने में सक्षम न हों या सरकारी तंत्र मदद नहीं कर पा रही है याऑक्सीजन लेवल नीचे आता है तो फ़िर भी एकदम चिंता न करें, आप हमें सूचना दें, हम हैं आपके लिए। कई समाज के अच्छे लोग मदद के लिए खड़े हैं। दुःख की घड़ी है, मिल कर लड़ना है और जीतना है। किसी भी तरह की इंक्वायरी के लिए 8709627094 पर सम्पर्क कर सकते हैं। फ़ोन न उठने की स्थिति में कृपया मेसेज करें।
0 Comments