Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज ने पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराया

सीतामढ़ी जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज ने पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराया




सीतामढ़ी : एसपी न्यूज़:: कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन से सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड के चकमहिला स्थित शमशान घाट के समीप रहने वाले जनजाति समुदाय के लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। दिहाड़ी मजदूर वर्ग और घुमंतु समुदाय के लोग पर इसका खासा प्रभाव देखा जा रहा है। यहां करीब 25-30 लोग रहते हैं जिन्हें खाने-पीने की काफ़ी समस्या हो रही है। ये परिवार बांस की टोकरी, दौरा आदि बना कर अपना गुजारा करता है लेकिन लॉक डाउन लगने के कारण सामान बिक नहीं रहा और खाने को आफत है।


इसकी जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह सीतामढ़ी जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज ने पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराया। इन जरूरतमंद परिवारों को यूथ कांग्रेस की ओर से आटा, चावल, दाल, तेल, आलू, प्याज़ समेत दस दिनों के राशन की चीजें और कोरोना किट दिया गया। साथ ही कोरोना संक्रमित होने पर इस्तेमाल होने वाली मूलभूत दवाएं भी उपलब्ध करवाई गई है, जिसे जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह पर लिया जा सकता है। उन्होंने परिवार के सदस्यों को हर संभव सहायता का भी भरोसा दिलाया।


यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मो. शम्स ने कहा कि यह हमारा छोटा सा प्रयास है। यूथ कांग्रेस हमेशा गरीब, असहाय, जरूरतमंदों, पीड़ितों के साथ खड़ी है  वहीं, पीड़ित परिवार ने राशन सामग्री मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।

Post a Comment

0 Comments