Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

कोरोना के नाम पर मचा है लूट , एक चिकित्सक गिरफ्तार, फर्जी डिग्री का था मामला - डॉ नीलमणि

 कोरोना के नाम पर मचा है लूट , एक चिकित्सक गिरफ्तार। मामला सीतामढ़ी का 


सीतामढ़ी : एस पी न्यूज़ :- जिले में जहां कोरोना का तांडव कितनी माँ की गोद सुनी कर रही है, बहनों का सुहाग उजड़ रहा है। चारो ओर त्राहिमाम मचा है। इस समय भी कलयुग के भगवान के बीच कुछ राक्षस भी घुस कर लोगों की पीड़ा बढ़ा रहे है। कई चिकित्सक अपनी जान गवां कर भी सैकड़ों हजारो की जान बचा रहे है तो कई इसमें भी लूट मचाये हुए है। सबसे अहम बात तो यह है कि झोला छाप डॉक्टर भी आजकल कोरोना का इलाज कर रहे है। जहाँ एक ओर अच्छे से अच्छे डिग्रीधारी डाॅक्टर लोगो की जान बचाने में सक्षम नही हो पा रहे हैं। वहाँ ये झोला छाप भी अपने पास कोरोना के मरीज को भर्ती कर पैसे लूट रहे है। ऐसा ही एक मामला नगर के सदर अस्पताल गेट के पास  के सामने से आया है। जहाँ मणि हॉस्पिटल के संचालक डॉ नीलमणी के द्वार एक मरीज को कोविड के इलाज के नाम 20 मई को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया।


विज्ञापन

 24 मई को छुट्टी के समय मरीज के परिजन से एक लाख की मांग की गई। परिजनों ने किसी तरह 85 हजार रुपये व्यवस्था कर जमा करा दिया। फिर भी इलाज का पुर्जा भी नही दिया और मारने पीटने की धमकी देने लगा। जिसकी सूचना पुलिस पदाधिकारियो को दी गई। नगर थानाध्यक्ष विकाश कुमार राय ने त्वरित कार्रवाई करते डाॅक्टर नीलमणी को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर निवासी अजय शर्मा की पत्नी मुन्नी देवी के बयान पर प्राथिमिकी दर्ज किया गया है। गिरफ्तार चिकित्सक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वैसे बता दे कि डॉ नीलमणी का विवादों से काफी गहरा रिश्ता रहा है। कभी जमीनी विवाद तो कभी फर्जी डिग्री का मामला। अक्सर क्लिनिक को प्रशासन के द्वारा सील कर दिया जाता है। और चिकित्सक के द्वारा नाम बदल- बदल कर क्लिनिक चलाया जा रहा था।


Sitamarhi: SP News: - In the district where the coronation of Corona is listening to the mother's lap, the sisterhood of the sisters is ruining. There is a triathium all around. Even at this time, some demons are entering the people of Kaliyuga to increase the suffering of the people. Many doctors are saving their lives even after losing their lives, while many are looted in it too. The most important thing is that the satchel doctor is also treating corona nowadays. While on the one hand, the best degree doctors are not able to save the lives of people. there These bag raids are also looting money by hiring a patient of Corona. One such case has come from near the Sadar Hospital Gate in the city. Where the treatment was started by a patient admitted on 20 May by Dr. Neelamani, the Director of Mani Hospital, in the name of treatment of Kovid.

On May 24, one lakh was demanded from the patient's family at the time of leave. The family somehow deposited Rs 85 thousand by arranging. Still did not give the treatment part and started threatening to beat him. The information of which was given to the police officials. City police chief Vikash Kumar Rai arrested Dr. Neelmani for taking prompt action.

Post a Comment

0 Comments