जलजमाव वाले क्षेत्र का भृमण किया नगर विधायक ने
सीतामढ़ी। मो अरमान अली
नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार शहर में उत्पन्न जलजमाव को लेकर नगर भ्रमण किए हैं इस दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 19 सिंह कॉलोनी आए एवं गंजी और गमछे में लगभग 3 फीट पानी में जाकर मोहल्ला वासी से उनका हालचाल जाना एवं रिंग बांध स्थित पुलिस गेट का भी निरीक्षण किया ऑन द स्पॉट उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर से टेलीफोन पर बात की एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत शर्मा से भी फोन से बात कर तत्काल पंपिंग सेट लगाकर जल निकासी के विषय में कहा एवं बरसात के बाद जैसे उन्होंने रघुनाथ पुरी मोहल्ले के उन्होंने जो रोड एवं नाली पास कराई है उसी हिसाब से वार्ड नो 19 सिंह कॉलोनी का भी प्रस्ताव भेजने की बात कही उन्होंने कहा कि तत्काल पंपसेट लगाकर पानी निकाला जाएगा यदि नगर परिषद और जिला प्रशासन के पास पैसा नहीं हो तो मैं वैसा विधायक हूं कि चंदा कलेक्शन करके पंपिंग सेट लगवा लूंगा मैंने पूर्व ही 3 माह पहले जिला प्रशासन एवं सरकार को बरसात से पहले होने वाली समस्या के विषय में अवगत करा दिया था लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाए और बरसात के समय जनता के पैसे का दुरुपयोग कर आनन-फानन में काम कराया जाता है मैं नगरवासी की हर समस्या के लिए उनसे वचनबद्ध हूं।जनता की सेवा ही उनके लिये सबकुछ है।
इस मौके पर पर जदयू के प्रदेश स्तरीय नेता नेता राहुल सिंह,
सेवा निवृत शिक्षक निर्भय सिंह, फौजी अजय सिंह,समाजसेवी पिन्टू सिंह,बंटी सिंह,राजु सिंह,प्रो बालेश्व सिंह,अधिवक्ता सुरेश सिंह अमृतेश कुमार अनिल सिंह मुन्ना सिंह निर्भय सिंह जय किशोर साह सोनू कुमार सिंह सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे
0 Comments