Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

रेलवे स्टेशन से 6 वर्षीय बच्ची को लेकर भाग रहा गिरफ्तार

 महिला के साथ दो बच्चा चोर गिरफ्तार



बैरगनिया: स्थानीय स्टेशन पर तैनात रेल पुलिस ने रविवार की रात एक  6 वर्षीय बच्ची की चोरी कर भाग रहे एक महिला के साथ दो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल वार्ड सात निवासी स्व अजहर की पत्नी नजमा खातून ( 45 वर्ष ) व असर्फी महतो के पुत्र मेघनाथ महतो के रूप में की गई है. जीआरपी के जवान एजाज हुसैन ने बताया कि नेपाल के रौतहट जिले के महुलिया वार्ड सात निवासी मो कलामुद्दीन की पत्नी अपनी बच्ची के साथ ट्रेन पकड़ने स्टेशन पर आई थी. इसी दौरान दोनो चोरों ने सुहाना नामक कलामुद्दीन की बच्ची को लेकर भाग रहा था. बच्ची को लेकर भागता देख रेल यात्रियों ने बच्ची के साथ दोनो चोर को पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया. स्टेशन अधीक्षक आरएन ठाकुर ने बताया कि बच्ची के साथ पकड़े गए चोर को जीआरपी के साथ सीतामढ़ी रेल थाना को भेजा गया है.

फोटो- गिरफ्तार बच्चा चोर






Post a Comment

0 Comments