Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

पटना में हुए राज्यस्तरीय वुशू प्रतियोगिता में सात सीतामढ़ी ने झटके पदक -

दो बच्चों का हुआ नेशनल में सिलेक्शन- 





 सीतामढ़ी : 11 वी बिहार राज्य सब जूनियर, जूनियर ,सीनियर , वुशू चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 24 से 26 सितंबर 2021 को एस्कॉलर्स अवॉर्ड स्कूल महंगूपुर ,पटना में आयोजित किया गया. 

इस प्रतियोगिता में सीतामढ़ी वुशू संघ के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्ग में दो गोल्ड मेडल, तीन रजत पदक व तीन कांस्य पदक प्राप्त किया.

सब जूनियर बालक वर्ग में अंडर 28 केजी भार वर्ग में आशुतोष राज स्वर्ण पदक, अंडर 39 केजी भार वर्ग में सनी कुमार स्वर्ण पदक , 42 केजी भार वर्ग में सोनू कुमार रजत पदक ,

जूनियर बालक वर्ग में  अंडर 70 केजी भार वर्ग में आदित्य चौहान रजत पदक , 

सीनियर बालक वर्ग में अंडर 52 केजी भार वर्ग में राजकुमार रजत पदक , अंडर 56 केजी भार वर्ग में राहुल कुमार  कांस्य पदक , अंडर 70 केजी भार वर्ग में दीपक कुमार कांस्य पदक  प्राप्त किया ।  इस प्रतियोगिता में सीतामढ़ी वुशू संघ के सचिव सह एन आई एस कोच संजय कुमार ने हेड जज तकनीकी पदाधिकारी के रूप में का मैच को संपन्न कराया. इस सफलता पर सीतामढ़ी वुशू संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश, कोच मुनेंद्र कुमार, छोटन कुमार, प्रमोद कुमार ने पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर उनकी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.




Post a Comment

0 Comments