बेलसंड-- थाना क्षेत्र के
डुमरिया घाट स्थित मनुष्यमरा नदी में एक व्यक्ति की डूबने की आशंका जताई जा रही है जिसकी एसडीआरएफ टीम के द्वारा खोजबीन जारी है प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता युवक की पहचान मधकौल गांव निवासी अनुराग कुमार के रूप में कि गई है बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह एक स्कूटी बाइक डुमरिया घाट स्थित पुलिया के निकट लगी हुई थी बाइक से कुछ दूरी पर पुलिया के निकट दो चप्पल, एक हैंडबैग, एक टी-शर्ट पड़ा हुआ था परिजनों ने स्कूटी एवं अन्य सामान से ही अनुराग कुमार की पहचान किया जो बुधवार की रात से ही घर से गायब था घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि अनुराग कुमार क्षेत्र के कुछ लोगों के साथ शेयर बाजार से जुड़ा हुआ था इस कार्य में उसके ऊपर करीब लाखों रुपए का लेन-देन बताया जा रहा है पुलिस के सूचना मिलने के बाद पुलिस ने डुमरिया घाट पुलिया के निकट से स्कूटी को अपने कब्जे में कर लिया है साथ ही डूबने कि शंका के आधार पर नदी में एसडीआरएफ की टीम के द्वारा खोजबीन कराई जा रही है समाचार संप्रेषण तक लापता युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।
0 Comments