चोरौत. अलग अलग सड़क हादसा में दो हुआ घायल. चोरौत भिट्ठा मोड़ एनएच 104 में चंद्रसैना गांव के समीप बाइक एवं एक निजी विद्यालय की गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर से बाइक सवार जहां बुरी तरह घायल हो गया. वहीं चोरौत मधवापुर पथ में अड़ैला चौड़ में बकरी को बचाने के चक्कर में एक बाइक सवार हुआ घायल. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रसैना गांव के समीप हुई दुर्घटना में घायल भिट्ठा मोड़ की तरफ से वापस अपने घर आ रहा था वहीं निजी विद्यालय की गाड़ी बच्चों को छोड़ने जा रही थी. तेज रफ्तार रहने के कारण मोड़ पर सामने से आ रही बाइक सवार से टक्करा गई. स्थानीय लोगों के द्वारा स्थानीय थाना को सूचना देते हुए घायल बाइक सवार को ऑटो चालक के सहयोग से स्थानीय पीएचसी लाया गया. जहां आयुष चिकित्सक डॉ श्रीचंद पंडित के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया.
अड़ैला चौड़ में बकरी बचाने के चक्कर में घायल बाइक सवार को भी स्थानीय लोगों द्वारा पीएचसी लाया गया. जिसका उपचार भी आयुष चिकित्सक डॉ श्रीचंद पंडित के द्वारा किया जा रहा है.
चंद्रसेना के समीप घायल की पहचान मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर गांव निवासी बैद्यनाथ कुमार के 20 वर्षीय पुत्र वरुण कुमार के रूप में की गई है. तो अड़ैला चौड़ में घायल की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी स्व हरिचंद्र ठाकुर के 52 वर्षीय पुत्र नरेंद्र नाथ ठाकुर के रूप में की गई है. घायल को देखने पहुंचे परिजन के साथ ही स्थानीय लोगों ने किसी भी एमबीबीएस के पीएचसी में नहीं रहने के कारण गुस्सा जाहिर करते हुए पीएचसी की व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंभु प्रसाद महतो एवं स्वास्थ्य प्रबंधक दिलीप कुमार के जिला में बैठक में रहने के कारण आज की रोस्टर ड्यूटी चिकित्सक की जानकारी के साथ अन्य जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई. थानाध्यक्ष रामविनय पासवान ने बताया कि सूचना प्राप्त होते हैं एएसआई रामाशंकर सिंह को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेज दिया हूं.
0 Comments