महाष्टमी पूजन हुआ मंगलाधाम में
बाजपट्टी : प्रखंड परिसर स्थित मंगला धाम मंदिर सहित प्रखंड के सभी पूजा पंडालों में माता दुर्गा का पूजन नवरात्र के रूप में चल रहा है. इस दौरान महाअष्टमी पूजन का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन दिन में मां महागौरी की पूजा अर्चना की जाती है वहीं रात्रि में निशा पूजा के रूप में माता कालरात्रि का पूजन किया जाता है. इस दिन दशम महाविद्या से माता मातंगी का पूजन भी किया जाता है. नारियल का विशेष भोग लगाया जाता है. वही रात में माता दुर्गा को 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. आचार्य कृष्ण कुमार झा ने बताया कि इस पूजन से विविध व्याधियों का नाश होता है तथा भक्तों को अपनी इच्छा के फल की प्राप्ति होती है. इसके कल होकर नवरात्र के दिन हवन का आयोजन किया जाएगा.
0 Comments