फांसी लगा ली - सुरसंड की घटना
सुरसंड. थाना क्षेत्र के बघाड़ी गांव में सोमवार की रात एक गर्भवती महिला ने गले में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतका संगीता देवी (30 वर्ष) उक्त गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी सुरेंद्र ठाकुर की पत्नी थी. सुरेंद्र ठाकुर परदेस में रहकर मजदूरी करता है. घटना की सूचना मिलने के बाद वह घर के लिए रवाना हो चुका है. परिजन ने बताया कि मृतका बंधन बैंक से कर्ज ली थी. उक्त बैंक के कर्मी उसके घर पर जाकर उसे किश्त जमा करने के लिए दबाव डालता था. पर किश्त का पैसा देने में असमर्थ उक्त महिला दवाब नहीं झेल सकी व उबकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मौत की सूचना पर मृतका के मायके रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बघौनी गांव से उसके पिता, चाचा व भाई समेत अन्य परिजन बघाड़ी गांव पहुंचे. जहां पंचनामा बनाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतका अपने पीछे एक वर्ष का एक पुत्र व एक छह वर्ष व एक ग्यारह वर्ष की पुत्री छोड़ गयी है. मां की मौत से बच्चे गहरे सदमे में है. तीनों बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं इस घटना से मुहल्ला में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पड़ोसी ने बताया कि घटना के दिन उसके पति ने घर खर्च व उधार में लिए गए पैसे का सधान करने के लिए सात हजार रुपये भेजा था. मृतका ने मुहल्ले में कई लोगों को उधार में लिए गए पैसे का चुकता भी सोमवार को किया था.
(अब अपने बाजपट्टी में भी एनटीटी का सेंटर उपलब्ध है)
कॉल कीजिए : 9934145281
0 Comments