पुलिस पदाधिकारी प्रेमजीत सिंह ने की गिरफ्तारी पकड़े चार बोरी शराब व तस्कर
बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के कुरथैया गांव में 6 अक्टूबर को स्थानीय थाना पर कार्यरत पुअनी प्रेमजीत सिंह द्वारा शराब की तस्करी कर रहे चार युवकों को जूट के बोरे में रखे शराब के साथ गिरफ्तार किया. जिसकी कुल मात्रा 131.400 मिली है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान मधुरापुर के सुनील शाह, सुनमन्नी टोल निवासी शशि प्रकाश के रूप में तथा चौरौत के बसोत्तरा ग्राम निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गई. वही विवेक की गिरफ्तारी को छापेमारी चल रही है. मोटरसाइकिल को और शराब को जब्त किया गया. प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.घटना का अनुसंधान सअनि देवेंद्र कुमार कर रहे ।
0 Comments