ग्राम पंचायत मधुबन बसहा पूर्वी से मुखिया पद के लिए अनवरी बेगम ने किया नामांकन
बाजपट्टी, आगामी पंचायत चुनाव 2021 को लेकर बाजपट्टी प्रखण्ड में उम्मीदवारों का नामांकन लगातार जारी है ग्राम पंचायत मधुबन बसहा पूर्वी क्षेत्र संख्या _ से सुपरिचित उम्मीदवार अनवरी बेगम ने मुखिया पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है l
Covid 19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए निवास स्थान से अपने समर्थकों के साथ प्रखण्ड कार्यालय पहुंची और प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया l अनवरी बेगम इससे पूर्व मुखिया रह चुकी है और निरंतर क्षेत्र की सेवा में लगी रहती है
मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि राजनीति में सेवा के लिए आया हूं। आम जनता की सेवा करना और उनका हक एवं अधिकार दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं क्षेत्र के विकास की नीति को पटल पर लाना मेरा लक्ष्य होगा। चुनाव जीतने के बाद पंचायत का सर्वांगीण विकास करूगीं तथा किसी भी काम के लिये लोगों को बाजपटृटी ब्लॉक का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी श्री मति बेगम ने कहा कि अपने मतदाताओं का सिर कभी झुकने नही दूंगी।
नामांकन के दौरान उनके समर्थकों उत्साह देखा गया l
मौक पर फिरोज़ आलम, लाल बाबू, मुन्नाभाई, अकबर अली, अनवारुल , आरिफ कफील अहमद, और फुल बाबु , अब्दुल समद समेत अन्य मौजूद रहें हैं।
बाजपट्टी: सोमवार को पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन को ले प्रखंड अंतर्गत सभी पदों पर नामांकन करने वालों की भीड़ लगी रही. इस क्रम में पंचायत समिति के लिए 160, आवेदन मुखिया के लिए 110, आवेदन सरपंच के लिए 94, आवेदन वार्ड सदस्य के लिए 949, तथा ग्राम कचहरी पंच के लिए 373 आवेदन प्राप्त हुए. जानकारी देते हुए बीडीओ संजीत कुमार ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन आवेदन पर जोर देना चाहिए. जिससे भीड़ प्रखंड कार्यालय मे कम हो. इसके अलावा जो भी आवेदक आते हैं वह बाजार से चेक लिस्ट ले लें एवं अपने आवेदन के साथ चेक लिस्ट लगा दें. जिससे उनके दस्तावेज से मिलान करने में आसानी हो.
0 Comments