टैंपू पलटने से युवक की मौत
परिहार (सीतामढ़ी)- थाना क्षेत्र के जब्दी रैन के समीप रविवार की शाम टैंपू पलटने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बेला थाना क्षेत्र के भीम नगर निवासी रामफल मंडल के 24 वर्षीय पुत्र गौरी मंडल के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है. पुलिस ने चालक सुशील मंडल को हिरासत में ले लिया है तथा दुर्घटनाग्रस्त टैंपू को जप्त कर लिया है. मृतक गौरी मंडल जब्दी पेट्रोल पंप के समीप पंचर बनाने की दुकान चलाता था. शाम को दुकान बंद करने के बाद वह टेंपू से घर लौट रहा था. जब्दी रैन के समीप अनियंत्रित होकर टैंपू पलट गई. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस उसको लेकर स्थानीय सीएचसी पहुंची. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्रतिनिधि > रून्नीसैदपुर
0 Comments