बाजपट्टी : रविवार को बनगांव उत्तरी पंचायत के मुखिया अनुज कुमार के आवास पर मुखिया संघ की बैठक हुई. जिसमें बर्री फुलवरिया पंचायत के मुखिया राजेश दास को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया. इसके अलावा कार्यकारणी अध्यक्ष पूजा सिंह, उपाध्यक्ष मंजू देवी, रंजू देवी एवं फैज अहमद उर्फ मुन्ना जी का चयन किया गया. कोषाध्यक्ष के रूप में अनुज कुमार का चयन किया गया. जिला प्रभारी बाजितपुर के मुखिया डॉक्टर सलोनी कुमारी को बनाया गया. महासचिव के पद पर सुरेंद्र पासवान एवं सुमित्रा कुमारी है. मधुरापुर के मुखिया लालजी कुमार को सचिव बनाया गया. वही बाजपट्टी के मुखिया ज्योति कुमारी को मीडिया प्रभारी का कार्यभार दिया गया है. इसके अलावा अन्य सभी कार्यकारी सदस्य के रूप में रहेंगे. मौके पर उप प्रमुख सुधीर कुंवर, रसलपुर के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार, गुड्डू कुमार, सतीश कुवर सहित अनेकों लोग उपस्थित थे.
( विज्ञापन ; बाजपट्टी एनटीटी में आज ही 2021-23 सत्र के लिए नामांकन करवाएं)
0 Comments