बाजपट्टी : रविवार को बाजपट्टी कुम्मा पथ के मध्य रायपुर मुसहरी टोला एवं रायपुर बाजार चौक पर शराब की बड़ी तस्करी का उजागर हुआ.
- स्थानीय थाना पर पदस्थापित पारस राम ने बथनाहा थाना क्षेत्र के मिथिलेश कुमार को एक गैलन में 8 लीटर के साथ गिरफ्तार किया.
- जबकि उसी रास्ते पर अपाचे मोटरसाइकिल से 2 बोरियों में भरकर ले जा रहे नेपाली सॉफी शराब को भी पकड़ा. दोनों बोरियों में 220 पीस नेपाली शराब थे. 66 लीटर शराब के साथ अमित कुमार एवं सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
0 Comments