ब्रेकिंग न्यूज़ सीतामढ़ी15 जनवरी 2022--------- जिलाधिकारी के नेतृत्व में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन,मास्क चेकिंग एवम व्यापक जागरूकता को लेकर सीतामढ़ी शहर के 10 प्रमुख स्थानों में 20 दंडाधिकारी सहित सभी 17 प्रखंड में बीडीओ-सीओ सहित जिले में कुल 54 दंडाधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा है जाँच अभियान। जिलाधिकारी स्वयं सुदूर प्रखंडो बाजपट्टी,पुपरी आदि में पहुँचकर अभियान का ले रहे गई जायजा। बाजपट्टी में एक दुकान को कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन में बंद किया गया वही एक वाहन को भी किया गया जप्त। कई लोगो से वसूला गया जुर्माना।लगातार चलेगा सघन जाँच अभियान। बिना मास्क वाले को मास्क भी दिया जा रहा है वही ,उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है। लोगो को कोरोना गाइडलाइन अनुपालन को लेकर उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है। गौरतलब हो कि जिलाधिकारी ने कहा है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण पर हम कोविड अनुरूप व्यवहारों के अनुपालन करके की लगाम लगा सकते है।-डीपीआरओ
0 Comments