Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

चार चक्का गाड़ी और तीन लाख ना देने पर नहीं तय की गई शादी की तारीख ... फलदान में लड़का ले चुका है मोटी रकम

 बाजपट्टी: डुमरा थाना क्षेत्र के रिखौली गांव निवासी राम पदारथ राय ने अपनी पुत्री ज्योति कुमारी की शादी बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बेलहिया में तय की.





-  इस दौरान 8 जून 2022 को हुए फलदान में उपहार स्वरूप दो लाख पचास हजार रु,  कपड़ा , आभूषण , बर्तन एवं अन्य वस्तुएं लड़का राधे रंजन कुमार को दिया गया. 

- इसके बाद शादी के तारीख को तय करने के लिए उन्हें बुलाया गया. 15 जून 2022 को जब वादी लड़के वालों के यहां पहुंचा तो उसे कहा गया कि चार चक्का गाड़ी तथा तीन लाख नगद और देने पड़ेंगे तब वह शादी की तारीख तय करेगा.  इसके बाद वादी समाज के पास गया और हर तरह से प्रयास करने के बाद उसे जब सफलता नहीं मिली. तब अंत में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें राधे रंजन कुमार, निर्मला देवी सहित चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना का अनुसंधान परमहंस राय कर रहे हैं.



Post a Comment

0 Comments