बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के माधोपुर चतुरी में एक 20 वर्षीय विवाहिता के मौत की खबर आई है.
- घटना सोमवार की है. जिसको लेकर चांदनी कुमारी के पिता हथौड़ी थाना क्षेत्र मुजफ्फरपुर निवासी रंजीत मल्लिक ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है.
- उसमें बताया गया है कि 8 महीने पूर्व चांदनी की शादी बाजपट्टी के माधोपुर चतुरी ग्राम निवासी विकास मलिक से हिंदू रीति रिवाज से की गई थी. जिसमें एलईडी टीवी, अन्य जरूरत के सामान एवं तीन लाख नकद दिए गए थे. इसके बाद से उनका पारिवारिक जीवन साथी चल रहा था परंतु कुछ दिनों बाद ही उसके ससुराल वाले एक मोटरसाइकिल तथा तीन लाख और रु की मांग करने लगे.
- यह नहीं मिलने पर उसे बार-बार मारा जाता था एवं जान से मारने की धमकी दी जाती थी. 11 जुलाई की दोपहर भी चांदनी ने अपनी मां को फोन किया था कि अगर उसे मोटरसाइकिल और पैसे नहीं दिए गए तो वह लोग इसे मार देंगे.
- इसके कुछ देर बाद ही रंजीत के मोबाइल पर फोन आता है कि उसकी पुत्री की हत्या हो चुकी है. दर्ज प्राथमिकी में विकास मलिक, उसके भाई आकाश मल्लिक एवं मृतिका के सास तथा ननद को मुख्य आरोपी बताया गया है.
- जब रंजीत बाजपट्टी थाने पर आए उसके बाद पुलिस हरकत में आई घटनास्थल पर जाकर शव को जमीन पर लेटा हुआ पाया. गले पर रस्सी का निशान बताया गया है. शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. माधोपुर चतुरी में सभी लोग घर से फरार है. शव को लेकर उसके पिता ने अंतिम संस्कार कर दिया परंतु न्याय की मांग कर रहे हैं. घटना का अनुसंधान संध्या रानी कर रहे हैं.
- डीएसपी बिनोद कुमार ने बताया कि मृतिका की सास गीता देवी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है . पूछ ताछ जारी है।


0 Comments