Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

Smuggler arrested with fake currency worth lakhs । लाखो के नकली नोट के साथ तस्कर गिरफ्तार - #sitamarhinanpur

 लाखो के नकली नोट के साथ तस्कर धराया




नानपुर - नानपुर पुलिस ने गश्ती के दौरान हरिनगर व मझौर के बिच बघमारा के पास 11 लाख 66हजार 750 रूपए के साथ दो व्यक्ति को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के वसीर मियां व जाले थाना क्षेत्र के रेवढा गांव के मो नेयाज के रूप में की गई है। तलासी लेने पर मो नेयाज के पास से डबल सीम युक्त एंड्रायड फोन बरामद किया गया। जिसे जब्त कर लिया गया। वहीं गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

विदित हो बीती रात नानपुर पुलिस मोहर्रम पर्व को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए संघ्या गश्ती में निकली हुई थी। गश्ती के दौरान सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर जाली नोट लेकर खड़का से सीतामढ़ी जाने वाला है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया गया। वरिय अधिकारी के आदेशानुसार थाना ध्यक्ष राकेश रंजन, पुअनि विजय राम, स नी सूर्यनारायण पासवान व पुलिस बल के साथ छापेमारी के लिए निकला। मझौर एवं हरिनगर सड़क पर वाहन चेकिंग करने लगा। कुछ देर बाद हरिनगर  की ओर से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर आ रहा था। पुलिस की गाड़ी देख भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से मोटरसाइकिल के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अखबार से ढका नोटों से भरा प्लास्टिक का बैग जब्त किया गया। 



झोला में 2000, 500, 200, 100 एवं 50 रुपये का नोट सहित कुल 11,66,750(गयारह लाख छेयासठ हजार सात सौ पचास )रुपये बरामद किया गया। तथा होण्डा कंपनी का बिना नम्बर का मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। वहीं  पूछताछ में पुलिस को मो नेयाज ने बताया कि जाली नोट पश्चिम बंगाल के मालदह से छोटू नामक व्यक्ति से मंगवाया है। वसीर इस नोट को मेजरगंज थाना क्षेत्र के कन्हाई सिंह पिता कैलाश सिंह ग्राम कुवारी एवं सतार मियां पिता मो अब्दुल ग्राम मेजरगंज दोनों थाना मेजरगंज जिला सीतामढ़ी क़ो डिलेवर के लिए जा रहा था।

( हमारे माध्यम से विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें - 9934145281) 

#sitamarhinanpur
#fakenotes
#sitamarhiprimenews
#arrestingwithfakenotes

Post a Comment

0 Comments