Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

Road jam: condition of students critical due to lack of foodसड़क जाम: :सीतामढ़ी: सुरसंडभोजन नही मिलने से छात्रों की हालत नाजूक

 हॉस्टल में नही मिल रहा खाना.....




सीतामढ़ी: सुरसंड. हॉस्टल संचालक द्वारा खाना नहीं दिए जाने से नाराज वीरपुर-मलाही गांव में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के दर्जनों छात्रों ने शुक्रवार को मुख्य चौक स्थित आंबेडकर टावर पर एनएच 104 (परिवर्तित नाम एसएच 227) को जाम कर हंगामा किया. हालांकि छात्रों को मनाने के लिए कॉलेज के कई व्याख्याता भी सुरसंड मुख्य चौक पर पहुंचे. पर छात्रों ने उनकी एक न सुनी. इस दौरान करीब आधा घंटा तक यातायात ठप रहा. 




सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने वहां पहुंचकर छात्रों की समस्याएं सुनी. वहीं समस्या का निदान कर दिए जाने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. छात्रों का आरोप था कि हॉस्टल संचालक अनुराग कुमार द्वारा शुक्रवार को दिन का खाना उनलोगों को नहीं दिया गया. रात का खाना भी नहीं मिलने की उम्मीद से व्याकुल छात्र देर रात सुरसंड मुख्य चौक को जाम कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि भूख के चलते कई छात्र पैदल चलने की स्थिति में भी नहीं था. हॉस्टल संचालक व कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के चलते इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हुई है. बताया गया कि कॉलेज के प्राचार्य मुजफ्फरपुर में रहकर वहीं से मॉनिटरिंग करते हैं.



(विज्ञापन : 15 अगस्त तक विद्यालय के हॉस्टल में एडमिशन करवाये और पाए मात्र 1500 रु महीने पर होस्टल सुविधा । कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नही)


#sitamarhisursand

#virpurmalahisursandpolitechniccollege

#virpurmalahisursand

#sursandpolitechniccollege

#malahisursandpolitechniccollege

#roadjambystudentsforhunger

Post a Comment

0 Comments