जिला के 1787 विद्यालयों के लिए 16623 क्विंटल चावल का उपावंटन: डीपीओ कन्हैया
यू डाइस को आधार मानकर अगले माह से चावल का होगा आवंटन: डीपीओ
सीतामढी़ - पीएम पोषण योजना के डीपीओ संजय कुमार देव कन्हैया ने बताया कि पीएम पोषण योजना के अन्तर्गत द्वितीय त्रैमाश अगस्त माह में जिला के 1787 विद्यालयों के लिए 16623 क्विंटल चावल का उपावंटन हुआ है। चावल अगले तीन दिनों के अंदर बिहार राज्य खाद्य निगम के द्वारा डोर स्टेप डिलीवरी से उपलब्ध कराना प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों को उनका परिवर्तन मूल्य की राशि के लिए लिमिट भी निर्धारित कर दिया गया है। 229 विद्यालयों के लिए उपावंटन नहीं हो पाया है, जिससे स्पष्ट होता है कि इन विद्यालयों में अभी चावल अवशेष है। यदि 229 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा चावल की मांग की जाएगी, तो प्रखंड साधनसेवी के माध्यम से मांग पत्र प्राप्त कर निदेशालय से अतिरिक्त आवंटन उपलब्ध कराया जाएगा। डीपीओ कन्हैया ने बताया बैरगनिया में 70 विद्यालयों के लिए 737 क्विटंल, बाजपट्टी 134 के लिए 1227, बथनाहा 143 के लिए 1259, बेलसंड 74 के लिए 484, बोखरा 73 को 739, चोरौत 53 को 495, डुमरा 186 में 1638, मेजरगंज 46 में 461, नानपुर 101 में 715, परसौनी 45 में 461, परिहार 152 में 1808, पुपरी 108 में 1000, रीगा 93 में 894, रून्नीसैदपुर 115 में 1265, सोनबरसा 128 में 1208, सुप्पी 29 में 218, सुरसंड 112 में 919 एवं थुम्मा 125 में 1020 क्विंटल चावल आवंटित किया गया है। भविष्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए यू डाइस को आधार मानकर ही अगले माह से अनाज का आवंटन दिया जाएगा।
{ Admission open for first and second year is going on}
वहीं बिहार विधान परिषद सदस्य संजय कुमार सिंह के निर्देश पर डीपीओ कन्हैया ने डीपीओ स्थापना से मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों कि सूची की मांग की है, ताकि मध्याह भोजन योजना से वंचित इन विद्यालयों को भी लाभ पहुंचाया जा सके।
0 Comments