एसपी न्यूज़ : भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का सोमवार रात को हार्ट अटैक से निधन हो गया लेकिन उनके परिवार ने हत्या की साजिश होने का शक बताया है।
सोनाली की बहन रूपेश का कहना है कि सोनाली ने खाने में गड़बड़ी होने की बात मां को बताई थी. इसलिए परिवार को शक है कि उसकी हत्या की गई है. जिसके लिए उन्होंने सीबीआई से जांच की मांग की है.
- सोनाली की बहन ने बताया कि परसों ही उसकी बात हुई थी वह बिल्कुल ठीक थी और अपने फार्म हाउस पर थी लेकिन मां से बात करते हुए उसने अपने शरीर में ठीक नहीं लगने की बात बताई. जैसे किसी ने कुछ कराया हो कुछ गड़बड़ लग रही है. कल शाम को भी मां से सोनाली कि इस टॉपिक पर बात हुई. तभी उसने कहा कि कोई साजिश रच रहा है.
- सुबह मैसेज आया कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई.
( Admission open for First and Second Year)
- सोनाली की जेठानी मनोज फौगाट ने बताया कि परसों ही वह घर आई थी यहीं से वह किसी काम के सिलसिले में मुंबई और गोवा के लिए निकली थी. सोनाली की बेटी जो निजी स्कूल में के हॉस्टल में रहती है. हिसार में होगा अंतिम संस्कार .
सोनाली फोगाट की पूरी जानकारी इस video में
https://youtu.be/cTGpiLHSS5I
टिक टोक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का निधन,मौत से पहले किया था ये पोस्ट।
बीजेपी नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वे अपने कुछ स्टाफ़ मेंबर्स के साथ गोवा गई थी और वहीं उनका निधन हो गया. उनकी मौत के पीछे हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है. सोनाली 42 साल की थीं.
सोनाली टिक-टॉक स्टार और बिग बॉस-14 की कंटेस्टेंट बनने के बाद पॉपुलर हुई थीं। उनकी एक बेटी है और पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनाली फोगाट की मौत पर दुख व्यक्त किया है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा- भाजपा नेत्री श्रीमती सोनाली फोगाट जी के आकस्मिक निधन का बेहद दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहन करने की क्षमता प्रदान करें.
निधन से पहले किया गया पोस्ट-
#sonaliphogat
#sonaliphogatdaughter
#sonaliphogathusband
#sonaliphogatdeath
#sonaliphogatfamily
#sonaliphogatsister
#bjpleadersonaliphogat
#bigbosssonaliphogat
#sonalialygonilovestory
0 Comments