सुरसंड के वीरपुर गांव में भाभी के साथ अवैध संबंध पत्नी को कर दिया हत्या-
सुरसंड : (सीतामढ़ी प्राइम रिपोर्टर) : थाना क्षेत्र के मलाही पंचायत अंतर्गत वीरपुर गांव वार्ड नंबर 3 में एक 24 वर्षीय विवाहिता की हत्या कर दी गई। जब भाभी के साथ उसके पति मनीष कुमार का अवैध संबंध चल रहा था जानकारी के मुताबिक स्थानीय मनीष कुमार का नाजायज संबंध उसके अपनी ही भाभी पूजा कुमारी उर्फ भारती कुमारी के साथ उक्त बातें मृतका के परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है। इस संबंध में प्रतिदिन मारपीट जैसे घटना होती थी । मृतका मेघा कुमारी ने हत्या की घटना से 2 घंटे पूर्व अपने पिता भुनेश्वर राउत पड़ोसी देश नेपाल के महोत्तरी जिला अंतर्गत मधवा गांव निवासी यानी बीरपुर गांव से सिर्फ 4 किलोमीटर दूरी पर अवस्थित है जहां फोन के जरिए घटना के बारे में पूरी तरह से जानकारी दिया। जानकारी मिलते ही उसके पिता ने उक्त गांव में पहुंचा जब तक मेघा कुमारी की हत्या कर दी गई थी। इसकी सूचना मृतका के पिता के द्वारा पुलिस को दी गई।
मौके पर अवर निरीक्षक रामलगन यादव व अवर निरीक्षक नेहा कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची हालांकि मृतका के परिजन ससुराल वाले भाग निकले थे। मृतका मेघा कुमारी नेपाल बोर्ड से इंटर पास बताई जा रही है। और वह अपने पीछे 2 पुत्र छोड़ चले गए जिसमें एक 3 वर्षीय है मानस कुमार व एक डेढ़ वर्षीय मनवीर कुमार है।
इस संबंध में मृतका के पिता भुनेश्वर राउत के बयान पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया जिसमें पति मनीष कुमार रवि उर्फ उर्फ सोनू कुमार, सरिता देवी, रामजी राउत, सविता देवी भारती उर्फ पूजा देवी को नामजद अभियुक्त बनाया दर्ज आवेदन में बताया गया कि हत्या कर चुपके से लाश जलाने की प्रयास में था।
0 Comments