Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारियों के साथ बैठक कर गंभीरता पूर्वक उनके दायित्वों के निर्वहन करने का निर्देश दिया। -

 प्रेस विज्ञप्ति 

दिनांक 22 नवंबर 2022 

सीतामढ़ी समाहरणालय : ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) 

जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारियों के साथ बैठक कर गंभीरता पूर्वक उनके दायित्वों के निर्वहन करने का निर्देश दिया। - 



उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य में कोताही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऑनलाइन म्यूटेशन के कार्य में गति लाने का निर्देश दिया। आरओ आर अपडेशन की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।


सभी सीओ को निर्देशित किया गया कि नापी से संबंधित लंबित मामलों, अतिक्रमण और परिमार्जन इत्यादि से संबंधित कार्यों को गंभीरतापूर्वक करना सुनिश्चित किया जाए। कार्य में ढिलाई पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।


उन्होंने निर्देश दिया कि  भूमि विवाद से संबंधित  मामले का निपटारा शनिवार को प्रत्येक थानों में किया जाता है।उक्त कार्य को पूरी गंभीरता के साथ करना सुनिश्चित करें। भूमि विवादों को भू समाधान पोर्टल पर अपलोड किया जाए । 


अतिक्रमण में विशेषकर जिन अंचलों में पोखर पर अतिक्रमण है उसे चिन्हित करते हुए तत्काल उन पोखरों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। जिलाधिकारी ने किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने पर कड़ी चेतावनी दी।


 अतिक्रमण के मामले में सभी अंचल अधिकारियों को अतिक्रमण से संबंधित अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया एवं अतिक्रमण हटाने की फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया।



उन्होंने अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों को पूरी गंभीरता के साथ ले और उसके समाधान की दिशा में ठोस कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। निर्देश दिया कि कोर्ट के मामलों में न्यायालय के आदेशों का अनुपालन करते हुए ससमय शपथ पत्र दायर किया जाए। कोताही बरतने वाले के विरुद्ध जिम्मेदारी तय की जाएगी 



बैठक में जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह और डीसीएलआर सदर कुमार धनंजय भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments