सीतामढ़ी में नकाबपोश अपराधियों ने युवक को मारी गोली निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज-
सुरसंड. दो बाइक पर सवार छह नकाबपोश अपराधियों ने सोमवार की देर शाम थाना क्षेत्र के करुणा गांव के समीप ग्रामीण सड़क पर लूटपाट की नीयत से एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ लालू कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि गोली युवक के कंधा से नीचे छाती के बगल में लगी हुई है. जख्मी युवक मनीष कुमार बघाड़ी पंचायत के बारा गांव निवासी अमर नारायण ठाकुर उर्फ भोला ठाकुर का पुत्र है. सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां जाकर घटना की जानकारी ली. वहीं सीएचसी में जाकर जख्मी युवक से पूछताछ किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी मनीष करुणा से बाइक पर सवार हो अपने घर जा रहा था. इसी बीच करुणा गांव के समीप ग्रामीण सड़क पर दो बाइक पर सवार छह नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट की नीयत से उसे घेरकर बाइक छीनने का प्रयास किया.
युवक द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि युवक को गोली लगी है या चाकू यह स्पष्ट नहीं हो सका है. इलाज के लिए उसे सीतामढ़ी ले जाया गया है. उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगा.
0 Comments