अतिक्रमण हटाने गए अंचल प्रशासन पर हुआ हमला दर्जनों पुलिसकर्मी एवं अंचलकर्मी हुए घायल रोड जाम.-
चिरैया थाना क्षेत्र परतापुर चौक के पास हाई कोर्ट के आदेश पर सड़क की जमीन को अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को हटाने गए सीओ और पुलिस प्रशासन पर आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया है। जिसमें सीओ आनंद कुमार गुप्ता,राजस्व अधिकारी नेहा कुमारी,राजस्व कर्मचारी प्रेमकिशोर सिंह,बच्चा बिहारी सिंह, म.शफी आजाद सहित दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हो गए । वहीं थानाध्यक्ष सुनील कुमार भी आंशिक रूप से चोटिल हो गए है। हमलावरों के आक्रोश को देखते हुए वहां तैनात पुलिस कर्मियों और अंचल प्रशासन को जान बचा कर भागना पड़ा। इसके बाद आक्रोशित अतिक्रमणकारियों ने टायर जलाकर ढाका-मोतिहारी मुख्य पथ को परतापुर चौक पर करीब एक घंटे तक जाम कर दिया। बाद में ढाका के पुलिस इंस्पेक्टर जयप्रकाश नारायण सिंह के नेतृत्व में पहुंची चिरैया,शिकारगंज और ढाका थाना पुलिस ने सड़क जाम को हटवाया तब जाकर यातायात बहाल हुआ। इस घटना में अतिक्रमण हटाने गया जेसीबी सहित पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। बाद में पुलिस ने दो हमलावर अरूण राउत40 वो बाबूलाल राउत 47 को हिरासत में ले लिया है। जिससे आवश्यक पूछताछ की जा रही है। जानकारी देते हुए सीओ आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश पर सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया जा रहा था। इसी क्रम में अतिक्रमणकारियों ने ईंट पत्थर और लाठी डंडा धारदार हथियार से हमला कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबोध दास पिता सुनर दास व रीतेश कुमार पिता अरूण राउत , अरूण राउत पिता राजदेव राउत, बाबूलाल राउत पिता राजदेव राउत एवं इनके परिवार के सदस्यों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। सभी घायलों का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरैया में चल रहा है।
0 Comments