Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सात दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम बाजपट्टी बोधायन मंदिर में। जानिए क्या हुआ??


बाजपट्टी: बोधायन जयंती के एक सप्ताह पूर्व सात दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ बुधवार को बोधायन मंदिर में हुआ. इस दौरान बोधायन सर से जल लेकर कलश पूरे बनगांव में श्रद्धा और उल्लास के साथ यात्रा को निकला. इस दौरान ब्रह्म स्थान, राम जानकी मंदिर सहित सभी मंदिरों में श्रद्धालु गए और वहां से पुनः बोधायन मंदिर पर वापस आए. 20 दिसंबर तक श्रीमद्भागवत गीता का पाठ अयोध्या से आये कथा वाचक वेदांती नंदन द्वारा किया जाएगा. यह जानकारी पुजारी शिवम दास द्वारा दी गई तथा कार्यक्रम की सारी तैयारियां शिवम दास द्वारा की गई है.

 बाजपट्टी : बनगांव स्थित बोधायन मंदिर में भागवत कथा का वाचन अयोध्या से आए वेदांती नंदन द्वारा किया जा रहा है. इस क्रम में पहले दिन के कथा में भागवत जी का महत्व का वर्णन, भक्ति ज्ञान, वैराग्य साथ में गोकर्ण धुंधकारी संवाद किया गया था तथा दूसरे दिन के कथा में श्री शुकदेव जी का जन्म व श्री वेद व्यास जी का जन्म अट्ठारह पुराणों का वर्णन. राजा परीक्षित का जन्म और शमीक ऋषि द्वारा राजा परीक्षित को श्राप की कथा सुनाई गई. यह जानकारी है व्यवस्थापक सह उत्तराधिकारी शिवम दास ने बताया. मौजूद श्रोताओ में सियानन्दन सिंह, जय प्रकाश शर्मा, राम प्रवेश सिंह, धीरेंद्र कुंवर, सुमन, साहिल, गुलशन, विमल चौधरी सहित सभी ग्रामवासी मौजूद थे. 



Post a Comment

0 Comments