शराब धंधेबाज ने ठोकर मार पैंथर मोबाइल को किया जख्मी
सोनबरसा - एन एच 77 फुलकाहा मोड़ पर मंगलवार को शराब धंधेबाज ने मोटरसाइकिल से ठोकर मार पैंथर मोबाइल के जवान को बुरी तरह जख्मी कर दिया। जख्मी जवान आसनारायन सिंह को पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।स्थिति नाजुक होने के कारण सीतामढ़ी स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। एक शराब धंधेबाज एवं मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया। दूसरा शराब धंधेबाज भाग निकला।भुतही ओपी प्रभारी रविकांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल गश्ती पर थे। पुलिस ने शक के आधार पर शराब धंधेबाज पीछा किया। फुलकाहा मोड़ पर तैनात सिपाही आसनारायन सिंह ने तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया। परन्तु धंधेबाज ने पुलिस को ठोकर मार दी। पुलिस ने शराब के साथ धंधेबाज की मोटरसाइकिल बी आर 30 ए डी 4143 को जब्त कर लिया। शराब धंधेबाज बथनाहा थाना क्षेत्र मझौलिया वार्ड नं 9 निवासी त्रिपुरारी सिंह के पुत्र अवनीश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
0 Comments