Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी शहर में आलू व्यवसायी को चाकू गोदकर , 4 लाख छीनकर भागे बदमाश। इलाजरत

 

सीतामढ़ी शहर में आलू व्यवसायी को चाकू गोदकर , 4 लाख छीनकर भागे बदमाश। इलाजरत



( Prime news reporter}) : सीतामढ़ी शहर से है जहां मंगलवार की देर रात दुकान बंद कर घर लौट रहे आलू व्यवसाई को चाकू मारकर बदमाशों ने रुपये लूट लिए। जिले में बीते 48 घंटों में अपराध की चौथी बड़ी घटना है। लगातार एक के बाद एक घटना ने लोगों में पुलिसिया सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए है।बताया जा रहा है कि ओल्ड एक्सचेंज रोड के रहने वाले अनूप कुमार शहर के लोहापट्टी की सामने वाली महावीर मंदिर गली से घर लौट रहे थे। उनका दुकान बड़ी बाजार पर है। महावीर स्थान की बगल वाली गली में चार की संख्या में आए बदमाशों ने चाकू गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ में झोला में रखें करीब 4 लाख रुपए छीन कर भाग गए।घटना की सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।आपको बता दें कि इस वारदात से कुछ ही घंटे पहले बैरगनिया में एक महिला को गोली मारकर घायल कर दिया था। सोमवार को शहर के शांति नगर में भारत फाइनेंस नामक दफ्तर में डेढ़ लाख से अधिक रुपए की लूट हुई थी। इसके अलावा सोमवार की शाम को एक युवक को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया गया था। बीते 48 घंटों में चार बड़ी अपराधिक घटनाएं हो चुकी है।

#sitamarhiprimenews

www.pcpsbihar.com




Post a Comment

0 Comments