Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

स्व बबलू पटेल स्मृति में विक्रम क्रिकेट टूर्नामेंट पर बथनाहा टीम का कब्जा

 स्व बबलू पटेल स्मृति में विक्रम क्रिकेट टूर्नामेंट पर बथनाहा टीम का कब्जा



विधायक, उप मेयर, विधान पार्षद, प्रमुख ने विजेता, उप विजेता टीम को किया सम्मानित


सीतामढ़ी -  स्व बब्लू पटेल की स्मृति में ग्यारहवां विक्रम क्रिकेट टूर्नामेंट में बथनाहा की टीम ने बथनाहा जनप्रतिनिधि व प्रशासन टीम को पराजित कर कब्जा कर लिया। रोमांचक मैच में बथनाहा की टीम ने जीत दर्ज की। बथनाहा के कप्तान रोबिन कुमार ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन पर ऑल आउट हो गई। कप्तान रोबिन ने अपने टीम के लिए 25 रन बनाया। रोमांच भरे मैच में बथनाहा की टीम 134 रन पर आल आउट हो गई। सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी खेल मैदान में क्रिकेट मैच का आनंद लेते रहे। वहीं बेलसंड विधायक संजय गुप्ता, उप मेयर आशुतोष कुमार, पूर्व विधान पार्षद राज किशोर कुशवाहा, प्रमुख रतन कुमार, बीडीओ अजीत प्रसाद, थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने भी मैच का लुत्फ उठाया। वहीं विजेता व उप विजेता टीम एवं खिलाड़ियों सहित अन्य क्षेत्र में बेहतर करने वाले को कप, मेडल व पुरूस्कार दिया। मैन ऑफ द सीरीज रोबिन कुमार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रिंस यादव, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आशुतोष पटेल, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक मिंटू सिंह राजपूत, सर्वश्रेष्ठ अंपायर मुनेश राज, सर्वश्रेष्ठ कप्तान रूपेश मिश्रा, सह अंपायर राकेश यादव, सर्वश्रेष्ठ दर्शक चंद्रिका प्रसाद यादव, सर्वश्रेष्ठ मीडिया कवरेज हेतु मो कमर अख्तर, सर्वश्रेष्ठ सह मीडिया कवरेज हेतु प्रभात मिश्रा,  टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बखरी मुखिया चंन्द्रिका पासवान व संजीव पूर्वे को पुरूस्कृत किया गया। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 15 क्रिकेट क्लब को प्रमुख रतन कुमार द्वारा बैट दिया गया। वहीं सभी क्रिकेट टीम को प्रमुख प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने विकेट प्रदान किया। मौके पर उप प्रमुख प्रतिनिधि अप्पू सिंह, मौदह मुखिया अंजनी सिंह, जदयू नेता बबलू मंडल, पंसस राम प्रवेश पासवान, सभी पंचायत समिति सदस्य समेत अन्य गणमान्य व सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments