नानपुर (prime news reporter) - थाना क्षेत्र के पंडौल पंचायत के वार्ड 4 में मोहम्मद छोटे पिता ऐनुल के फूस की घर में रविवार आग लगने से घर समेंत घर में रखे लगभग 40हजार रुपए,अनाज, कपड़ा, बर्तन जल कर खाक हो गई।अगलगी की इस घटना में 9 बकरी एवम 10 मुर्गी राख हो गई। रविवार की रात तकरीबन 8 बजे जब परिवार के सभी लोग अपने घर थे,की उसी समय अलाव से अचानक आग लग गई एवं आग की तीव्र लपटों ने घर को अपने आगोश में ले लिया व देखते ही देखते पूरा घर को अपने आगोश में ले लिया वहीं उपप्रमुख मोहम्मद मोजम्मिल हुसैन ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से कड़ी मशक्कत कर चापाकल से पानी पटा कर आग पर काबू पाया गया ग्रहस्वामी सुरक्षित है।
0 Comments