( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)
शिवहर- कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर, बाइक के उड़े परखच्चे, महिला समेत दो घायल, एक की हालत बेहद नाजुक, सदर अस्पताल में भर्ती। दोनों को किया गया रेफर।डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर किया रेफर, NH-104 पर महनदपुल के पास की घटना।
सीतामढ़ी: सुरसंड. थाना क्षेत्र के बघाड़ी हनुमान चौक के समीप एसएच 87 पर बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक दिलीप कुमार (25 वर्ष) सुरसंड नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी राजू दास का पुत्र था. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद व सअनि अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. परिजन ने बताया कि मृतक अपनी टीवीएस मोपेड पर सवार हो बसैठ गांव जा रहा था. इसी बीच बघाड़ी हनुमान चौक के समीप किसी वाहन या बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने घटनास्थल से दो हेलमेट बरामद किया है. पुलिस किसी बाइक सवार से मृतक के मोपेड में टक्कर हो जाने का अंदाजा लगा रही है. वहीं घटना के दौरान वहां से गुजर रही गिट्टी लदी ट्रैक्टर को छोड़कर चालक फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से बरामद दोनों हेलमेट व गिट्टी लदी ट्रैकर को जब्त कर लिया है. घटना किसी अज्ञात बाइक या जब्त की गयी गिट्टी लदी ट्रैक्टर से हुई है, इसका पता नहीं चल सका है. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
0 Comments