Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी के रायपुर बाज़ार स्थित सिटी हॉस्पिटल रविवार को निशुल्क जांच शिविर लगाया गया।


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी: बिहार नॉन गवर्नमेंट आर्गेनाईजेशन एजे वी ट्रस्ट द्वारा रायपुर बाजार बर्री फुलवरिया, पैरेंट च्वाइस पब्लिक स्कूल के मकान स्थित सिटी हॉस्पिटल में रविवार को मेडिकल कैंप लगाया गया. जिसमें डॉक्टर केके चौधरी एवं डॉ  इला चौधरी के द्वारा 53 मरीजों का निशुल्क चिकित्सा सलाह किया गया. इनमें बच्चे, बुजूर्ग, महिला के बवासीर, चर्म रोग, बुखार, सर्दी खांसी, शुगर, शरीर में दर्द सहित अनेकों प्रकार के मरीज मौजूद थे. इस दौरान किसान प्रकोष्ठ बाजपट्टी के प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश उर्फ संजय कुमार उनके सहायक एमडी मोहम्मद शहाबुद्दीन, एवं अस्पताल संचालक एसपी यादव, पी कुमारी सहित रणधीर कुमार, दीपक कुमार भी मौजूद थे.



Post a Comment

0 Comments