( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)
सीतामढ़ी:पु०अनि० अरुण कुमार वर्तमान पदस्थापन सीतामढ़ी नगर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति भैरोकोठी स्थित कब्रिस्तान से उत्तर वकील कुरैशी के बांसवाड़ी में अपराध करने की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए हैं जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी को दिया गया। तद्नुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में पु०नि० सह थानाध्यक्ष सीतामढ़ी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा थाना में प्रतिनियुक्त जिला सशस्त्र बल को शामिल करते हुए छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा प्राप्त आसूचना का सत्यापन करते हुए बताए गए स्थान पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में अपराधकर्मी मो० इश्तेयाक नदाफ उर्फ मो० ईश्तेयाक मंसुरी उम्र 29 वर्ष पिता मो0 हारुण नदाफ सा० भलही थाना बथनाहा जिला-सीतामढ़ी को अवैध आग्नेयास्त्र एवं अन्य आपत्तिजनक सामान के साथ पकड़ा गया है। जिस संबंध में सीतामढ़ी थाना काण्ड सं0-139/2023 दिनांक- 28.02.2023 धारा-399/ 402/413 भा0द0वि0 एवं 25(1-b)a/26/35 Arms Act. अंकित किया गया है। गिरफ्तारी के उपरान्त मो० ईश्तेयाक उर्फ मो० ईश्तेयाक मंसुरी का स्वीकारोक्ति बयान लिया गया है जिसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में सीतामढ़ी जिला अन्तर्गत सीतामढ़ी थाना काण्ड सं0-68/23 दिनांक 01.02.23 धारा-395 भा0द0वि० एवं परसौनी थाना काण्ड सं0-18/23 दिनांक 30. 01.23 धारा 395 भा0द0वि0 में अपने अन्य साथी के साथ मिलकर डकैती करने की बात स्वीकार किया है। इसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में यह भी बताया है कि इनके गिरोह के सरगना मो० ईशराईल एवं उसकी पत्नी शायरा खातुन है, जो लूटी गई सामानों को बेचकर मिले पैसा को गिरोह के अन्य सदस्यों में बांटता है। पकड़ाये मो० ईश्तेयाक उर्फ मो० ईश्तेयाक मंसुरी के निशानदेही पर उसके गिरोह के मुख्य सदस्य मो० ईशराईल की पत्नी शायरा खातुन को सीतामढ़ी थाना अन्तर्गत चकमहिला स्थित आइे के मकान से गिरफ्तार किया गया है तथा उसके पास से परसौनी थाना काण्ड सं0-18/23 में लूटी गई मोबाईल एवं अन्य चोरी / लूट के 10 मोबाईल सहित अन्य सामान को बरामद किया गया है। जिस संबंध में सीतामढ़ी थाना काण्ड सं0-140/2023 दिनांक 28.02.2023 धारा-413/414 भा0द0वि० अंकित किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी का नाम एवं पता :-
1. मो0 इश्तेयाक नदाफ उर्फ मो० ईश्तेयाक मंसुरी उम्र 29 वर्ष पिता मो0 हारुण नदाफ सा० भलही थाना बथनाहा जिला-सीतामढ़ी।
2. शायरा खातुन पति मो० ईशराईल सा०-भलही थाना बथनाहा जिला-सीतामढ़ी।
बरामद सामान की विवरणी :-
1. लोडेड देशी कट्टा :- 01
2. मोबाईल :- 07 (जिसमें सीतामढ़ी थाना काण्ड सं0-68/23 एवं परसौनी थाना काण्ड सं0-18/ 23 में लूटी गई मोबाईल एवं अन्य चोरी / लूटी गई मोबाईल) ।
3. धारदार चाकू :-01
4. पेचकस:- 01
5. रिंच:-01
6. खंती :-01
7. टी०वी०
8. चाँदी जैसा पायल:- ०१ जोड़ा
9. कंगन:- 04
10.कान की बाली:- 02
11 नाक का नथुनी :-०१ सोना जैसा
12 विभिन्न कम्पनियों का सीम :- 08 सीम (भारतीय एवं नेपाली) ।
13 आधार कार्ड :-01 (मो0 ईशराईल के नाम का )
14 पैन कार्ड:-01
15. मोटरसाईकिल:- 01
16. एयरटेल वाई-फाई:- 01
17.तराजू:- ०१ (सोना / चांदी तौलने वाला) ।
मो० इस्तेयाक नदाफ उर्फ़ मो० इस्तेयाक मंसुरी उम्र 29 वर्ष पिता- मो० हारून नदाफ सा०-भलही थाना बथनाहा जिला-सीतामढ़ी का आपराधिक इतिहास:-
1. बेला थाना काण्ड सं0-106/2022 दिनांक - 27.06.2022 धारा 395 भा0द0वि० ।
2. बेला थाना काण्ड सं0-25/2022 दिनांक 31.01.2022 धारा-394 भा0द0वि० ।
3. बेला थाना काण्ड सं0-116/2022 दिनांक 06.05.2022 धारा-399/402/414 भा0द0वि0 एवं 25(1-b)a/26/35 Arms Act. एवं 8/20 (b) (ii) (c) / 22 NDPS Act.
4. सीतामढ़ी थाना काण्ड सं0-1043/ 21 दिनांक- 22.12.2021 धारा-395/397 भा०द०वि०
5. सीतामढ़ी थाना काण्ड सं0-68 / 23 दिनांक 01.02.23 धारा-395 भा0द0वि० ।
6. नानपुर थाना काण्ड सं0-14/22 दिनांक 07.01.2022 धारा-392 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स सक्ट
7. बाजपट्टी थाना काण्ड सं0-13/22 दिनांक 21.01.2022 धारा-399/402/413/३४ भा०द०वि० एवं 25 ( 16 )a/26/35 Arms Act. एवं 8/20 (b) (ii) (c) NDPS Act.
8. बाजपट्टी थाना काण्ड सं0-138/22 दिनांक- 18.05.2022 धारा-413/414 भा0द0वि० ।
9. बाजपट्टी थाना काण्ड सं0-157/22 दिनांक 08.06.2022 धारा-399/402 भा0द0वि० एवं 25 (1-b)a/26/35 Arms Act
10. परसौनी थाना काण्ड सं0-18/ 23 दिनांक 30.01.23 धारा-395 भा०द०वि० ।
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी
1. पु०नि० अरुण कुमार थानाध्यक्ष सीतामढ़ी।
2. परि०पु०अ०नि० सेंटू कुमार, सीतामढ़ी थाना ।
3. पु०अ०नि० कुमार प्रभाकर, डी०आई०यू० कोषांग ।
4. सिपाही 1073 कफिल अहमद, डी०आई०यू० कोषांग ।
5. सिपाही - 235 विनोद कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी।
0 Comments