Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

राष्ट्रीय लोक जनता दल प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा बाजपट्टी पहुँचे । किय्या सभा का सम्बोधन


बाजपट्टी: गुरुवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा अपने कार्यक्रम के तहत बाजपट्टी पहुंचे. जहां उन्होंने टावर चौक पर शहीद रामफल मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद पूर्व आयोजित कार्यक्रम के अनुसार सभा स्थल पर पहुंचे जो बाजपट्टी बीआरसी के समीप बनाया गया था. पार्टी नेत्री रेखा गुप्ता माला पहनाकर व शॉल दे कर उनका स्वागत किया . अपने भाषण में रेखा गुप्ता ने उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में बनाई गई नई पार्टी का स्वागत किया. पार्टी बनाने का मुख्य उद्देश्य हाशिये पर बैठे हुए लोगों के हित का काम करना है. वही स्वयं उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि वह सत्ता पाने के लिए संघर्ष नहीं करते हैं. जनता के हित के लिए सदन से सड़क तक संघर्ष करते हैं. नीतीश कुमार एवं आरजेडी पर जमकर निशाना साधा एवं बताया कि जिस जंगलराज को जनता नकार चुकी थी. नीतीश कुमार ने उन्हीं के साथ अब हाथ मिला लिया है. मौके पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के नेता माधवानंद राम, विजेंद्र गुप्ता, राम लक्ष्मण सिंह कुशवाहा, राजन कुमार, अंबेश कुमार मानू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.



Post a Comment

0 Comments