सुरसंड. दहेज की मांग पूरी नहीं होने से नाराज ससुरालियों द्वारा गुरुवार को थाना क्षेत्र के अमाना गांव में स्थित लालू नगर नामक मुहल्ला में एक विवाहिता की गला दबाकर ह*त्या कर दी गयी. मृतका रोमन देवी (22 वर्ष) चंदन कुमार राय की पत्नी थी. घटना के बाद से घर के सभी सदस्य फरार है. सूचना मिलते ही थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. बाजपट्टी थाना क्षेत्र के नरहा कला गांव से आए मृतका के परिजन ने बताया कि रोमन की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व अमाना लालू नगर वार्ड संख्या नौ निवासी जीतन राय के पुत्र चंदन कुमार से हुई थी. शादी के समय सामर्थ्य के अनुसार दहेज स्वरूप सारा सामान दिया गया था. पर कुछ ही दिनों के बाद से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. वहीं मृतका की मां कच्छवी देवी ने पुत्री की हत्या का आरोप मृतका की तीनों ननद के अलावा मंजू देवी (सास), जीतन राय (ससुर) व चंदन कुमार राय (पति) पर लगाया है. संवाद प्रेषण तक मृतका के परिजन द्वारा थाने में आवेदन नहीं दी गयी थी. वहीं पुलिस ने पारिवारिक विवाद में ह*त्या की आशंका जतायी है.
0 Comments