अमीरी और गरीबी की बढ़ती खाई गंभीर चिंता का विषय : पप्पू यादव(प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)
सीतामढ़ी - आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है, फिर भी देश के अधिकांश लोगों का जीवन गरीबी, मजबूरी, अशिक्षा, बेरोजगारी और तरह-तरह की बीमारियों से विषाक्त क्यों है। इस पर देश के किसी पार्टी के किसी भी नेता का ध्यान क्यों नहीं जा रहा। देश में बढ़ती अमीरी व गरीबी को बढ़ती खाई गंभीर चिंता का विषय है। समाज जाति और धर्म के आधार पर नफरत का बीज बोया जा रहा है। राजनीति में गरीब, सामाजिक कार्यकर्ता आज हाशिए पर क्यों धकेला जा रहा है। इन्हीं सवालों पर चर्चा करते हुए आज सीतामढ़ी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जन अधिकार पार्टी के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्धघाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किया।पप्पू यादव ने कहा कि देश में हिटलर शाही बढ़ रही है। अब आवश्यकता है कि गरीब लाचार बीमार को गले लगाकर ही समाज को सुंदर बनाया जाए। कभी भी ताकत के बल पर सुंदर समाज का निर्माण नहीं हो सकता। हमारे भाग उसको मजबूर कर सकते हैं किंतु हमारे कर्म ही हम को मजबूत बनाता है। जन अधिकार पार्टी अपनी नीतियों से ही नया बिहार बनाएगा इसमें सभी साथियों को दिन रात मेहनत करने की आवश्यकता है। श्री यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारी हेतु राज के 11 क्षेत्रों में जल्द ही बारी-बारी से आम जन अधिकार संवाद सभा का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन को विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि जब तक इस देश के नेताओं की बात जनता सुनेगी तब तक बदलाव नहीं होगा बदलाव तब होगा जब नेता लोग आम लोगों की बात सुनना शुरू कर दे। पूर्व विधायक और राष्ट्रीय महासचिव भाई दिनेश ने कहा कि पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर लड़ेगी और इसकी तैयारी अभी से ही शुरू करनी होगी।पार्टी के जिला अध्यक्ष सैयद एहतेशाम उल हक की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक सतेंद्र सिंह यादव, प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह यादव, अभिजीत सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, अवधेश कुमार, लालू मुख्तार गुप्ता, युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर, छात्र परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, प्रिया रंजन, पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत ठाकुर, स्वर्ण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू ओझा, अवध किशोर यादव, रवि शंकर यादव, रजनीश यादव, कुणाल गुप्ता, प्रवीण यादव मो शाहनवाज, पंकज पासवान, अनिसुर रहमान आरजू, शेरे आलम, विक्रम कुमार, अनवारूल हक, राम कृष्ण कुमार, मो शहाबुद्दीन सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।
0 Comments