Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

लोक अभियोजक अरूण सिंह के निधन से जिला में शोक की लहर

 


सीतामढ़ी - पूर्व मंत्री डा रंजू गीता ने लोक अभियोजक अरूण कुमार सिंह के निधन गहरा शोक संवेदना प्रकट की है। दिवगंत अरूण सिंह प्रख्यात अधिवक्ता के साथ साथ प्रखर समाजसेवी थी। वह गरीब वंचित के लोगों के लिए हमेशा संघर्षरत रहे। उनके निधन से अपूर्ण क्षति पहुंची है। ईश्वर दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करे।जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मेरे अभिभावक समता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। वह जिले के ही नहीं बल्कि उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता व लोक अभियोजक थे। उन्होंने कहा कि आज जिला ने एक  सपूत, कर्म योद्धा, मुखर वक्ता, प्रखर समाजसेवी एवं सुप्रसिद्ध अधिवक्ता खो दिया है। जिसकी भरपाई तत्काल संभव नहीं है। वहीं लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह के असामयिक निधन पर दुख प्रकट करते हुए जिला राजद जिला अध्यक्ष मो शफीक खा ने कहा कि उनके निधन से  जिला ने एक महान सपूत को खो दिया। स्वर्गीय सिंह बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। वह एक समाजसेवी, अधिवक्ता और गरीब वंचित, शोषितो की लड़ाई लड़ने वाले इंसाफ पसंद व्यक्तित्व के धनी थे। लोक अभियोजक के रूप में उन्होंने आम जनता के हितों की रक्षा की ,समाज सेवा के क्षेत्र में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में मदरसा रहमानिया के पूर्व अध्यक्ष मो अरमान अली, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा राजद मो जलालुद्दीन खा, प्रदेश युवा महासचिव उपेन्द्र विद्रोही, सुरेंद्र यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष युवा रोशन यादव, प्रदेश युवा राजद सचिव जवाहर यादव, धर्मेंद्र यादव, घनश्याम यादव अन्य राजद नेता शामिल थे। सभी ने स्वर्गीय सिंह के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने की बात कही।



Post a Comment

0 Comments