बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के बाचोपट्टी नरहा गांव निवासी भगवान लाल चंद्रवंशी की पुत्री सविता देवी ने दहेज के लिए उसके साथ हो रहे हैं मारपीट को ले प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उसने बताया है कि 2021 के वैशाख महीने में रीगा थाना क्षेत्र के दोहरा गांव निवासी कमलेश रावत से उसकी शादी हुई थी. जिसमें उपहार स्वरूप क्यावन हजार रु मोटरसाइकिल सहित सभी जरूरत के सामान दिए गए थे. कुछ दिन तक तो सब ठीक था परंतु मन मुताबिक दहेज न मिला . उसके बाद ससुर हरिश्चंद्र राउत, सास मिरदुलिया देवी, कमलेश रावत, रोशनी देवी, सुनील राऊत, मनोज राउत सहित उसके ससुराल के 8 नामजद लोगों ने उसके साथ भूखा रखकर प्रताड़ित करना शुरू कर दी. जब 27 जनवरी 2023 को सभी ने उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया और घर से भगा दिया. तब उसका इलाज सरकारी अस्पताल बाजपट्टी में हुआ. घर आकर उसने प्राथमिकी दर्ज कराई. घटना का अनुसंधान अनिरुद्ध कुमार कर रहे हैं.
0 Comments