( Prime news reporter)
राष्ट्रीय जनता दल द्वारा नई कमिटी का गठन किया गया है, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राजद सुप्रीमों श्री लालू प्रसाद यादव एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सलाह मशविरा के बाद प्रदेश कमिटी को पुनर्गठित करते हुए श्यामनंदन कुमार यादव को चौथी बार प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है, श्यामनंदन कुमार यादव बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के वरिष्ठ नेता हैं लगातार1989से राजनैतिकएवं सामाजिक जीवन में हैं, संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं, कृषि उत्पादन बाजार समिति फतुहा के उपाध्यक्ष रहे हैं, बर्तमान में अखिलभारतबर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय सचिव भी हैं, संघर्षों का लंबा इतिहास रहा है, राजद के प्रति समर्पित रहे हैं, इनके मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त करने बालों में श्री आलोक कुमार मेहता, राजस्व मंत्री, रामानंद यादव खान एवं भूतत्व मंत्री, अनिरुद्ध यादव विधायक, मुकेश यादव विधायक राकेश रौशन विधायक, पूर्व विधायक दीनानाथ यादव, पटना जिला अध्यक्ष, डॉ कुमार अभिनंदन, अंजनी रंजन यादव महिला अध्यक्ष, यादव महासभा बिहार, डॉ दयानंद यादव, सुभाष पोद्दार, विपिन बिहारी निर्मल, मोहम्मद कुदुस, मनोज यादव, अपलेन्दु कुमार, अनुज कुमार, अरुण यादव, अनिल विद्यार्थी, कौशलेंद्र यादव संजय पासवान गुड्डू यादव, बनबारी लाल यादव सतीश चंद्रवंशी, पप्पू चंद्रवंशी, भाकपा नेता कुमार विंदेश्वर, चंद्रभूषण पांडेय, आदि ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इनके मनोनयन से बख्तियारपुर विधानसभा और फतुहा विधानसभा में राजद संगठन मजबूत होगा.
0 Comments