Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सड़क हादसा में मृतक के परिजनों से मिले सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मो मंसूरी


बाजपट्टी:  सीतामढ़ी बाजपट्टी पथ के मध्य पकड़ी में बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसा में मृतक ऑटो चालक बदरे आलम 50 वर्ष एवं उसके पुत्र अफसर आलम 20 वर्ष से मिलने बिहार के मंत्री इसराइल मंसूरी शुक्रवार को पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को मिलकर हिम्मत रखने की सांत्वना दी. सरकार की तरफ से मिलने वाले मुआवजे को जल्द से जल्द दिलाए जाने की बात कही. मौके पर पूर्व सांसद अर्जुन राय, पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा, बाजपट्टी प्रमुख अफजल आलम, सर्फ ए आलम, गौहर सहित अनेकों लोग उपस्थित थे.

सीतामढ़ी - सड़क हादसा में 3 मई को बसहिया गांव के मंसूरी खानदान के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत की खबर पर बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मो इसराइल मंसूरी बसहिया गांव पहुंच पीड़ित परिवार से मिल सांत्वना व्यक्त किया। मंत्री मंसूरी एक ही खानदान के चारों परिवार से मिल शोकाकुल परिवार का ढ़ाढस बढ़ाया। अपने स्तर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी पीड़ित परिवार को अपने निजी कोष से मदद की। वहीं मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता राशि मिलें, इस संबंध में जिला पदाधिकारी व मुख्य सचिव से मोबाइल पर बात की। पूर्व सांसद अर्जुन राय भी शोकाकुल परिवार से मिल संवेदना व्यक्त किया।


उन्होंने कहा यह अप्रिय घटना से हम सभी मर्माहत हैं। पीड़ित परिवार को जो भी संभव होगा सहयोग किया जाएगा। ह्रदय विदारक हादसा को रोकने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा। मालूम हो कि सड़क हादसा में मृत इमामुद्दीन मंसूरी, सुफियान मंसूरी, अफजल मंसूरी व सायका खातुन को वृहस्पतिवार को बसहिया स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया था। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा, जिला परिषद अध्यक्ष अदिति कुमारी, राजद महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल, राजद जिला प्रधान महासचिव जलालुद्दीन खान, रौशन यादव, सुनील यादव, राम नरेश मंडल, अनिल कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments