अनिंयत्रित ट्रक ने बांस से लदा ट्रैक्टर को मारी टक्कर, एक कि मौत, तीन घायल
-घटना पिपराही थाना क्षेत्र के डुब्बा पुल का
-घटना के बाद ट्रक चालक हुए फरार
-घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम
--घायलों में दो की स्थित नाजुक
परसौनी (प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) । पिपराही थाना क्षेत्र के परसौनी-शिवहर एनएच 104 मुख्य मार्ग डुब्बा पुल पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बांस से लदा ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में ट्रैक्टर सवार एक 13 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 3 युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है। घटना शुक्रवार रात्रि 9 बजे की है। मृतक की पहचान देकुली धर्मपुर वार्ड नंबर 08 निवासी संजय पासवान के 13 वर्षीय पुत्र अभिनाश कुमार के रूप में की गई है। जबकि घायलों की पहचान धर्मपुर निवासी भिखारी पासवान के 40 वर्षीय पुत्र रंजीत पासवान, भगत राय के 45 वर्षीय पुत्र सिपाही राय व सुशील पासवान के 13 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है। रंजीत पासवान व सिपाही राय की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने शिवहर सदर से पटना रेफर कर दिया है। जबकि सूरज का शिवहर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। फिलहाल दोनों युवकों का पटना पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। जहां, स्थिति नाजुक बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अभिनाश 7 वी कक्षा का छात्र है। पिता मजदूरी करते है। अभिनाश तीन बहने व दो भाई में सबसे छोटा था। अभिनाश डुब्बा घाट स्थित सरेह से ट्रैक्टर पर बांस लादकर अपने घर धर्मपुर जा रहा था। साथ मे 3 लोग ओर ट्रैक्टर पर सवार थे। सभी बांस लेकर धर्मपुर जा रहे थे। तभी परसौनी की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें ट्रैक्टर पर सवार 4 युवक में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। गांव में मातम पसर गया है। मृतक माता उर्मिला देवी व बहने बार बार बेसुध हो रही है।
घटना के बाद लोगों मुख्य मार्ग को किया जाम
घटना के बाद शनिवार की सुबह स्वजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने सरकारी मुआवजा व ट्रक चालक की गिरफ्तारी को लेकर मुख्य मार्ग डुब्बा घाट पर शव को सड़क पर रखकर, बांस बल्ला व टायर जला कर घंटो सड़क को जाम रखा। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के विरुद्ध मुआवजा के नाम पर झूठी आश्वासन देने का आरोप लगाया कर नारेबाजी भी की। ग्रमीणों का आरोप था कि पूर्व में भी घटना घटित हुआ है, लेकिन मुआवजा नही मिला है। वरीय अधिकारियों की बुलाने की मांग पर अड़े थे। पिपराही थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने स्वजनों व ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण बड़े अधिकारी के बुलाने व ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए अड़े थे। इसके बाद मौके पर बीडीओ वासिक हुसैन, सीओ पुष्प लता कुमारी, स्थानीय मुखिया भाग्यनारायन शाह, प्रमुख उपेंद्र पासवान पंहुचे। जहां स्वजनों व ग्रमीणों को समझाया बुझाया। सीओ ने जल्द मुआवजा राशि दिलाने की भरोसा दिलाया। वहीं थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार करने की भरोसा दिलाया। इसके बाद कड़ी मुशक्कत के बाद स्वजन व ग्रामीण माने। फिर सड़क को जाम से मुक्त करवाया गया। इसके पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिवहर सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले सौंप दिया गया है। इधर, जाम में घंटो राहगीर फसे रहे। दोनों ओर गाड़ी की लंबी कतार लगी थी।
थाने में सुसंगत धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधि गत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी चालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। ट्रक व ट्रैकर को कब्जे में लिया गया है
थानाध्यक्ष, सूरज कुमार
0 Comments