( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी / बोखड़ा : रविवार को बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव द्वारा बोखरा एवं बाजपट्टी प्रखंड में करोड़ों रुपए की लागत से दर्जनों सड़कों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया.
जिसमे प्रखंड बोखरा में ग्राम चकौती किशन सिंह के घर से पीडब्ल्यूडी सड़क तक के रोड के उद्घाटन । प्रखंड बोखरा ग्राम भरोन से पकटोला पथ का शिलान्यास । ग्राम सियारी कब्रिस्तान घेराबंदी का उद्घाटन । ग्राम माधोपुर प्रखंड बाजपट्टी राज किशोर पासवान के घर से मुख्य सड़क तक रोड का उद्घाटन ।ग्राम माधोपुर जामिया मोहम्मदिया मदरसा से ब्रह्म स्थान सड़क का उद्घाटन ।ग्राम बेला महादलित टोला से पीएमजीएसवाई रोड दुर्गा मंदिर तक के सड़क का शिलान्यास ।
ग्राम चिनगीतकिया प्रखंड बाजपट्टी जोगिंदर शाह के घर से पीएमजीएसवाई रोड तक के सड़क का शिलान्यास ग्र।म मधुरापुर वार्ड नंबर 4 कुर्मीटोला से पीएमजीएसवाई रोड तक के सड़क का शिलान्यास एवं अन्य उक्त अवसर पर माननीय विधायक मुकेश कुमार के साथ बाजपट्टी प्रखंड प्रमुख मो अफजल आलम बोखरा प्रखंड प्रमुख श्री सुधीर शाह मुखिया लालजी प्रसाद जिला परिषद 38 नंद कुमार यादव मुखिया प्रतिनिधि राम जानकी यादव पैक्स अध्यक्ष श्री सत्येंद्र चौरसिया चंद्रमोहन ठाकुर रघु पासवान राकेश यादव एवं ललित चौधरी मुखिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments