( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के रायपुर जगन्नाथ गुरुजी टोल निवासी अखिलेश कुमार का उनचास हजार रुपया गुरुवार की दोपहर दो अज्ञात बाइक सवारों ने लूट ली. अखिलेश के मुताबिक वह अपनी मां के साथ स्टेट बैंक के मधुबन बसहा शाखा से पैसा निकाल कर अपने घर की तरफ आ रहा था. तभी बाजपट्टी की तरफ जा रहे दो अपाचे बाइक सवारों ने झपट्टा मारकर उसका पैसा छीन लिया हालांकि अखिलेश ने उसका पीछा करने का प्रयास किया परंतु वह तेजी से निकल गए
इसको ले वाह स्थानीय थाने में आवेदन दिया देने गया. जिसके आधार पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीसीटीवी फुटेज एवं रास्ते में पड़ने वाले दुकानों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला पुलिस बाइक सवारों की तलाश में लगी हुई है. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी.



0 Comments