समाहरणालय सीतामढ़ी
जन सम्पर्क प्रशाखा
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक-18 जुलाई 2023
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निमित एवं सड़क दुर्घटना में घायलों और मृतकों के आंकड़ों का विश्लेषण ,सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान सहित अन्य मुद्दों पर गहन समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने के मद्देनजर जिलाधिकारी सीतामढ़ी की अध्यक्षता में विमर्श सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला परिवहन विभाग तथा अन्य तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए इस बाबत प्रभावी कदम उठाना सुनिश्चित किया जाए। लगमा में एनएच पर बड़ी संख्या में ट्रकों के ठहराव पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी ,सदर एसडीपीओ को सख्त निर्देश दिया गया कि स्पेशल ड्राइव चलाना सुनिश्चित करें।औचक छापामारी की जाए ।ट्रकों का फिटनेस जांच किया जाए।।
सभी ब्रांच रोड (ग्रामीण रोड )जो विभिन्न स्थलों पर एनएच से जुड़ते हैं वहां ब्रेकर लगाना सुनिश्चित किया जाए। एनएच पर साइनेज लगाएं। जहां भी एनएच पर सड़क मिलती है वहां अतिक्रमण हटाने के साथ आवश्यक यातायात संकेतों को संस्थापित किया जाए।एनएच पर सभी नए जंक्शन पर साइनेज लगाना सुनिश्चित किया जाए ।
डीएम ने कहा। कि कार्य संस्कृति में सुधार करते हुए आम लोगों के हितों के मद्देनजर आवश्यक एवं प्रभावी कदम उठाना सुनिश्तित करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि लगातार और नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान यथा;- हेलमेट ,ट्रिपल लोडिंग ,सीट बेल्ट ,लहरिया ड्राईभींग ,ओवरलोडिंग पर सख्ती बरतते हुए नियमानुसार जुर्माना लगाएं एवं विधि सम्मत कार्रवाई की जाए।
कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर कराए गए कार्यों का भी वेरिफिकेशन करना सुनिश्चित करें। एसएफसी के वाहनों को लेकर आमतौर पर शिकायत आती है कि 15 साल पुराने वाहनों का परिचालन कराया जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिया कि प्राप्त सूची के आधार पर सभी वाहनों का जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
शहर में विशेष कर मुख्य बाजार एवं अन्य स्थानों पर सड़को पर किये गए अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में sdo, sdpo एवं नगर निगम को संयुक्त जिम्मेदारी दी गई।
पंचायत स्तर पर पंचायत स्तरीय रोड सेफ्टी समिति बनाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी पदधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके।
बैठक में नगर आयुक्त, एसडीओ सदर और एसडीओ पुपरी, एसडीपीओ पुपरी,जिला परिवहन पदाधिकारी रविंद्र नाथ गुप्ता, जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह के साथ विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।
0 Comments