Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

शरा*ब मामले में निजी चिकित्सक समेत तीन पक*ड़े गये, कार भी ज*ब्त


{ prime news repoter} पुलिसिया कार्रवाई पर उठा सवाल, थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी गंभीर

सोनबरसा. स्थानीय थाना पुलिस ने शराब के मामले में शनिवार को निजी चिकित्सक समेत तीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस प्रकरण में पुलिस पर भी सवाल उठने लगे है। खबर मिली है कि तीन में से एक आरोपित को पुलिस बचाव की मुद्रा में है. हालांकि बचाव करने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी की नजर में आ गये है. जिस चिकित्सक के बचाव में स्थानीय पुलिस कागजी खेल खेली है, उसका बच पाना मुश्किल तो है ही, बचाव करने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई तय माना जा रहा है.


--- क्या है पूरा मामला 

बताया गया है कि शनिवार की रात्रि अवर निरीक्षक राजशेखर व प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ गश्त पर निकले थे. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर  पुलिस ने सोनबरसा बाजार तरफ से आ रही चांदनी चौक पर खड़ी एक बैगन आर कार से दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन लोगों को पकड़ी. वहीं, कार (बीआर07एक्स- 7058) को जब्त कर ली। पुलिस ने जांच में तीनों को नशे की हालत में पाया. गिरफ्तार तीनों पियक्कड़ों में क्रमश: सहियारा थाना क्षेत्र के सुदामा महतो के पुत्र साजन कुमार, परसौनी थाना क्षेत्र के परसौनी निवासी अफजल हुसैन के पुत्र मो. मुस्ताक आलम व मेहसौल ओपी क्षेत्र के कांटा चौक निवासी सोनेलाल के पुत्र डॉ अनिल कुमार शामिल है.

--- क्या है पुलिसिया कारगुजारी ! 


खबर मिली है कि तीनों को पकड़ने के बाद पुलिस ने ही आरोपित चिकित्सक डॉ कुमार को बचाव में जुट गई. एक ही कार से तीनों को गिरफ्तार किया गया, पर पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के दौरान इसमें से दो आरोपितों को दो बोतल के साथ गिरफ्तारी दिखा दी और एक को यानी चिकित्सक को सिर्फ नशे में होने का आरोप लगाया गया है. जानकारों का कहना है कि पुलिस द्वारा चिकित्सक का बचाव के लिए ही उन्हें शराब के साथ गिरफ्तारी के बदले सिर्फ पियक्कड़ के रूप में आरोपित किया है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने भी की है. उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना हुई है. चिकित्सक का बचाव करने की कोशिश करने वाले पुलिस अफसरों की कारगुजारी की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है. इस संबंध में एसपी को रिपोर्ट भी की जा रही है. बताया गया है कि दोषी पुलिस अफसरों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जायेगा. गौरतलब है कि चिकित्सक डॉ कुमार का सोनबरसा बस स्टैंड पर जीवन ज्योति नामक हॉस्पिटल है. वे इस क्षेत्र के चर्चित चिकित्सकों में शामिल है.


Post a Comment

0 Comments