( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) : एसएसबी की गिरफ्त में दोनों मानव तस्कर
--- युवती व दो मानव तस्करों को पुलिस को सौंपा
--- तीनों को सोनबरसा से ले गई मोतिहारी पुलिस
सोनबरसा. स्थानीय एसएसबी ने एक नाबालिग युवती को मानव तस्करों से बचा लिया. भारतीय क्षेत्र से उक्त युवती नेपाल की ओर जा रही थी. तभी एसएसबी ने उसे रोक लिया. उसके साथ दो युवक भी थे. तीनों से पूछताछ में मानव तस्करी का मामला सामने आने के बाद एसएसबी ने थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
--- तीनों की बातें संदिग्ध लगी
बताया गया है, एसएसबी, लालबंदी के मुख्य आरक्षी दिनेश सिंह बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे थे. सोमवार की शाम करीब पांच बजे एक नाबालिग लड़की नेपाल की ओर जाने के लिए बॉर्डर पार कर रही थी. उसे रोका गया और उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम मुस्कान कुमारी बताया. वह पूर्वी चंपारण के बंजरिया थाना क्षेत्र के सुराहा गांव के स्व. सुरेश साह की पुत्री है. एसएसबी की पूछताछ के दौरान ही वहां दो युवक भी पहुंचे. विशाल नामक एक युवक ने एसएसबी को बताया कि यह लड़की घर से भागी हुई है. वह इसका रिश्तेदार यानी मुंहबोला जीजा है. यह लड़की उसके साथ आठ माह से है. रात में घर से भाग गई थी, जिसे खोजते हुए यहां पहुंचे है. इधर, लड़की ने एसएसबी को बताया कि विशाल उसे जागरण कार्यक्रम में नचाने के लिए लाया है, पर वह नाचना नही चाहती है. इसी कारण वह भाग कर नेपाल जा रही थी. इस बीच वहां एनजीओ वाले भी पहुंचे. एनजीओ एवं एसएसबी की पूछताछ में यह मामला मानव तस्करी का सामने आया. उसके बाद दोनों युवकों के साथ उक्त लड़की को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
--- पूर्वी चंपारण एसपी से बात की
स्थानीय थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने पूर्वी चंपारण एसपी से बात की और लड़की के बारे में जानकारी दी. एसपी को पता चला कि पूर्वी चंपारण के मुफ्फसिल थाना में उक्त लड़की की मां ने 21 मई 23 को ही उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. फिर मुफ्फसिल थाना के पुलिस अधिकारी संजय कुमार मंगलवार सोनबरसा थाना पहुंचे और तीनों को लेकर रवाना हो गये.
0 Comments