( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा गुरुवार को पीएचडी के कार्यपालक अभियंता राजीव रोशन अपने टीम के साथ इंदरवा पंचायत के विभिन्न गांवों में सुख रहे चापाकल का औचक निरीक्षण किया और पंचायत के मुखिया को निर्देश दिया कि तीव्र गति से हर घर नल जल योजना को चालू किया जाएं। ताकि पेयजल की समस्या दूर हो सके । उन्होंने अपने मरम्मती दल के सदस्यों को कहा कि आप प्रत्येक चापाकल को देखें कि किस वजह से पानी नहीं आ रहा है और यदि चापाकल खराब है तो जल्दी ठीक करें। उन्होंने कहा कि बढ़ते गर्मी वर्षा अनुपात कम और जल स्तर नीचे जाने के वजह से पेयजल संकट का कारण है और लोग सचेत नहीं हुई तो भविष्य में और बढ़ने की संभावना है ।

क्योंकि कृषि हेतु प्रयुक्त जल का खपत करना भी भुजल को कम करती है इसलिए पेयजल संकट में किसान बोरिंग का इस्तेमाल नहीं करें। पर्यावरण को सुरक्षित रखें उसके साथ खिलवाड़ न करें और घरेलू स्तर पर जल का उचित व संयमित उपयोग ही जल संरक्षण में सहायक हो सकता है। पिछले वर्ष वर्षा पात नग्नय हुई थी जिसका असर वर्तमान समय में झेलना पर रहा है। मौका पर एसडीओ वैभव सुमन जेई राजु कुमार प्रधानाध्यापक भिखारी महतो मुखिया प्रतिनिधि श्याम ठाकुर पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार महतो, शिक्षक अनिल कुमार, गौरीशंकर प्रसाद, विनोद राम, जितेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
0 Comments